क्रिप्टो करेंसी, विदेशी मुद्रा और सर्वर के जरिये करोड़ों की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

Atul Saxena
Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। तकनीकी और आधुनिक मुद्राओं के चलन के बढ़ने के साथ ही अब ठग भी तेजी से विदेशी सर्वर और बिट क्वाइन जैसी मुद्रा के सहारे लोगो के रुपये दो गुने  और तीन गुने करने के नाम पर करोड़ों की ठगी को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही एक मामला इंदौर की विजय नगर पुलिस के पास आया है जहां विदेशी मुद्रा में निवेश के नाम पर ठगी करने वाली एक अंतरराष्ट्रीय एडवाइजरी कंपनी पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि कंपनी अब तक कई लोगो से करोड़ो की ठगी कर चुकी है, शुरूआती जांच में कंपनी के एक बैंक खाते में 20 करोड़ का ट्रेन्जेक्शन मिला है। पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है पुलिस का कहना है कि ये एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय गिरोह है। पूछताछ में ठगी की वारदात के खुलासे हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें – Indore News: इंदौर में गूंजा बजरंगबली और सियाराम का नारा

विजय नगर थाना क्षेत्र की प्रीमियम बिल्डिंग में प्लेटिनम ग्लोबल व बीएनबी नामक कंपनी संचालित होती है जहां विदेशी मुद्रा में निवेश कर पैसे कई गुना बढ़ाने का लालच निवेशकों को दिया जाता था कंपनी ने निवेशकों को लुभाने के लिए फर्जी विदेशी सॉप्टवेयर भी बनाया गया था। इसके अलावा कंपनी क्रिप्टो करेंसी की तर्ज पर क्वीन कॉइन लॉन्च करने वाली थी पुलिस जांच में कंपनी के 4 बैंक अकाउंट भी मिले हैं और कंपनी, फॉरेन ट्रेडिंग कंपनी को लेकर लोगों से डॉलर में निवेश कराती थी।

ये भी पढ़ें – Solar Eclipse 2022: अप्रैल में साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशियों की चमकेगी किस्मत!

पुलिस ने मौके से अनिल पिता सुदर्शन निवासी महालक्ष्मी नगर और उसके साथी हरदीप पिता जीएस सालुंके को गिरफ्तार किया है। कंपनी का सर्वर जो कि विदेश से ऑपरेट किया जा रहा था पुलिस अब सर्वर ऑपरेट करने वाले को पकड़ने के लिए तैयारी कर रही है। डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों पुलिस की पूछताछ की जारी है।

 ये भी पढ़ें – Share Market : बाजार खुलते ही Sensex धड़ाम, Nifty भी लुढ़का

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News