Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में अपराधिक घटना लगातार बढ़ती ही जा रही है। जिस पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जाती है, जिसमें सफलता भी हाथ लगती है। इसके बावजूद, बदमाशों की हौसले बुलंद होते ही नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच की टीम ने डिजिटल थी के मामले का खुलासा किया है, जिसमें वृद्ध महिला के साथ 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। महिला की शिकायत के बाद ठग का अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है। फिलहाल, आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
आया फ्रॉड कॉल
शिकायतकर्ता महिला ने क्राइम ब्रांच की टीम को बताया कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक फोन कॉल आया था, जब उधर से एक व्यक्ति ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच और सीबीआई का अधिकारी बताया। इसके बाद उसने महिला से मनी लांड्रिंग के पैसे को अकाउंट में ट्रांसफर करने के नामपर उससे आधार कार्ड और मोबाइल नंबर मांगा। जिसके बाद एक अकाउंट खोला। साथ ही बताया कि अकाउंट की जांच भी की जाएगी। जिसके झांसे में आकर महिला ने अपने आधार कार्ड का नंबर और मोबाइल नंबर ठगों को बता दिया।
ठगों की तलाश शुरू
जैसे ही महिला को फ्रॉड की जानकारी हुई वह तत्काल क्राइम ब्रांच के पास पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि महिला ने बैंक से तुरंत कॉल करके फिक्स डिपॉजिट तुड़वाए और आरोपियों को पैसे ट्रांसफर कर दिया, लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है। वह तत्काल हेल्प के लिए क्राइम ब्रांच की ऑफिस पहुंची। फिलहाल, पुलिस ने खातों को रिकवरी कर ली है और ठगों की तलाश भी शुरू कर दी गई।
इंदौर, शकील अंसारी