पेट्रोल पंप पर डकैती डालने जा रही गैंग गिरफ्तार, हथियार व चोरी के वाहन जब्त

Atul Saxena
Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने एक पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने जा रहे 6 आदतन अपराधियों की गैंग को पकड़ा है। बदमाशों के पास से पुलिस ने धारदार चाकू और चोरी के  कई दो पहिया वाहन भी बरामद किये हैं। पूछताछ में पुलिस को मालूम चला है कि बदमाशों को नशे की लत है और उसे ही पूरा करने के लिए वे लूट की प्लानिंग कर रहे थे।

एक ओर जहां शहर बारिश में तरबतर होकर शांत था तो वही दूसरी ओर पुलिस सतर्क थी, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोइथराम मंडी इलाके में कुछ बदमाश पेट्रोल पंप को लूटने के इरादे से खड़े हैं । सूचना के बाद क्राइम ब्रांच और राजेंद्र नगर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर 6 बदमाशों को पकड़ लिया। पकडे गए सभी बदमाश आदतन अपराधी निकले।

ये भी पढ़ें – भोपाल : क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा देवर-भाभी का गिरोह, 5 करोड़ से ज्यादा कीमत की चरस बरामद

आदतन अपराधियों ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वो माणिकबाग रोड स्थित भारत पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। उनका गिरोह नशे की लत को पूरा करने के लिए ऐसी वारदातों को अंजाम देता है। पुलिस ने बदमाशों से मौके पर 3 वाहन और चोरी के 7 वाहनों को बरामद किया है। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से 6 धारदार चाकू, 1 पेचकस, 1 लोहे की टामी, 1 प्लायर और चोरी के दोपहिया वाहन जब्त किए है।

ये भी पढ़ें – MP Weather : 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इन संभागों में बिजली चमकने, गिरने की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

पकड़े गए सभी बदमाश इंदौर के जिले के ही रहने वाले है। आरोपियों के नाम पवन उर्फ रवि पिता जगदीश जसोदिया, अर्जुन पिता सुरेश राठौर, प्रथम पिता जितेन्द्र सामंत, जीत उर्फ जीतू लुहार पिता जगदीश, दीपक उर्फ गोटू उर्फ छोटू पिता ओमप्रकाश अंजले औ दीपक पिता रामू राठौर बताये जा रहे है।

ये भी पढ़ें – अमरनाथ यात्रा के लिए 5,449 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना, 1.44 लाख श्रद्धालु कर चुके दर्शन

पुलिस अधिकारी आरोपियों से अन्य स्थानों पर की गई वारदातों की जानकारी जुटा रहे हैं और उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रहे हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News