इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।
राजस्थान से प्रोटेक्शन वारंट पर लाये गए डिब्बा कारोबारी संदीप अग्रवाल उर्फ संदीप तेल हत्याकांड से जुड़ी अहम कड़ी मास्टरमाइंड सुधाकर राव मराठा को इंदौर पुलिस ने बुधवार दोपहर को कोर्ट में पेश किया। कड़ी सुरक्षा मे संदीप तेल हत्याकांड के आरोपी को 15 नम्बर कोर्ट मे पेश किया गया। संदीप तेल हत्याकांड की अहम कड़ी सुधाकर राव मराठा उर्फ एसआरएम को कोर्ट ने 1 फरवरी तक कि पुलिस रिमांड दी है। मराठा की ओर से वरिष्ठ अभिभाषक प्रदीप गुप्ता, गोतम गुप्ता ने पैरवी करते हुए पुलिस रिमांड का का विरोध किया। बुधवार को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच बदमाश सुधाकर राव मराठा को इंदौर जिला कोर्ट में पेश किया और हत्याकांड संबंधित तथ्य व साक्ष्य एकत्रित करने के लिए रिमांड मांगा। आरोपी की ओर से अधिवक्ता प्रदीप गुप्ता ने रिमांड का विरोध किया। कोर्ट ने आरोपी को 1 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर सुपुर्द कर दिया। संदीप तेल की सुपारी देकर हत्या कराए जाने की बात सामने आई है। अब यह खुलासा होना है कि संदीप की हत्या की सुपारी किसने और क्यों दी थी। अब पुलिस के पास लंबा वक्त है और पुलिस हत्याकांड की हर कड़ी जोड़कर पूरी गैंग पर शिकंजा कस सकती है।