Indore News: वैक्सीन के दूसरे डोज के बाद भी हुआ कोरोना, तो उनकी होगी जीनोम सिक्वेंसिंग

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Covid 19) मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रदेश का कोरोना हब बने इंदौर (Indore) में 20 से ज्यादा ऐसे केस सामने आए हैं जिनमें लोगों को कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) की दूसरी डोज लगने के बाद भी संक्रमण हो गया। स्वाथ्य विभाग द्वारा ऐसे संक्रमितों के सेंपल लेकर उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) जांच के लिए पुणे भेजा जाएगा। इन लोगों की जांच के माध्यम से यह पता करने का प्रयास किया जाएगा कि कहीं इन लोगों को म्यूटेड वायरस के कारण तो संक्रमण नहीं हुआ। बता दें कि स्वाथ्य विभाग के अफसरों के मुताबिक कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के 2 से 24 दिन के बाद कई स्वास्थकर्मी और पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें:- Corona Alert: देश में 68020 नए केस, 291 की मौत, मोदी सरकार ले सकती है बड़ा फैसला


About Author
Avatar

Prashant Chourdia