इंदौर| प्रदेश में स्वाइन फ्लू से हो रही लगातार मौतों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने चिंता जाहिर करते हुए प्रदेश के तमाम स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इसकी रोकथाम को लेकर तत्काल आवश्यक कदम उठाए जाएं और संसाधनों की कमी से सरकार को अवगत कराएं ताकि सरकार तत्काल निर्णय लेकर वह संसाधन उपलब्ध करा सके। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर मैं लगातार स्वाइन फ्लू के मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं जिसे कई लोगों की जान जा चुकी है वहीं स्वास्थ्य विभाग का अमला भी स्वाइन फ्लू की गंभीर बीमारी को लेकर चिंतन कर रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने अलग अलग टीम गठित कर निचली बस्तियों के दौरे भी शुरू कर दिए है। गुरुवार को आज संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने एक बैठक ली और सभी अधिकारियों को स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए उचित दिशा-निर्देश भी जारी किये है।। जिसके तहत अब निचली बस्तियों में स्वास्थ्य विभाग का अमला जाकर बुखार और सर्दी जुखाम से ग्रस्त मरीजों की जांच करेगा।वही खून के नमूने जांचने के लिए विशेष लेब को जल्द इंदौर बनाई जाएगी इसे लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। बता दे कि इंदौर में लगातार बढ़ रहा है स्वाइन फ्लू से मौत के आंकड़े को लेकर स्वास्थ्य विभाग में चिंता की लकीर साफ से देखी जा सकती है।। इंदौर में अब तक 13 मरीज स्वाइन फ्लू के चलते अपनी जान गवाह चुके है।