Indore पुलिस की कार्रवाई, लाखों की ठगी मामले में हितेश रघुवंशी गिरफ्तार

इंदौर, आकाश धोलपुरे। केबिल व्यापार (cable business) में ठगी (con) के लिये कुख्यात हितेश रघुवंशी (hitesh raghuvanshi) को इंदौर पुलिस ने गिरफ़्तार (arrest) किया है। हितेश पर डिजिआना केबिल नेटवर्क के साथ लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है।

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से केबिल नेटवर्क शुरू करवाने और बॉक्स आदि सप्लाई करने के नाम पर सब्ज़बाग दिखाकर हितेश रघुवंशी प्रतिष्ठित और बड़े व्यापारियों को शीशे में उतारकर लाखों का चूना लगाता रहा है। ऐसे ही एक मामले में पूर्व में भी राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के केबिल व्यवसायी प्रदीप घतोड़े की शिकायत पर लंबे समय तक जेल रह चुका है। उसके बाद फिर वह ऐसी ही गतिविधियों में शामिल हो गया। इस पर देवास में भी ठगी का मामला दर्ज है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।