गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में कही ये बड़ी बाते, साधा पूर्व सीएम पर निशाना !

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृहमंत्री और इंदौर (Indore) के प्रभारी मंत्री दो दिवसीय दौरे का शुक्रवार दूसरा और महत्वपूर्ण दिन था। इंदौर में मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra) ने प्रशानिक संकुल पहुंचकर कोरोना समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री उषा ठाकुर सहित बीजेपी विधायक, नेता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। कोविड-19 (COVID-19) की समीक्षा बैठक के दौरान तीसरी लहर की आशंका के चलते आपदा प्रबंधन समूह के साथ ली गई बैठक में प्रभारी मंत्री विशेष दिशा निर्देश भी जारी किए। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) पर निशाना भी साधा और साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान लंबे समय से इंदौर से जमे अधिकारियों को चेताया कि जल्द ही वे ट्रांसफर के लिए तैयार रहे।

यह भी पढ़ें…MP College: कॉलेज छात्रों के लिए काम की खबर, राज्यपाल ने विभाग को दिए ये निर्देश

प्रदेश के गृहमंत्री और इंदौर के नवागत प्रभारी मंत्री ने बैठक के बाद मीडिया से चर्चा की और कोरोना, लगभग खत्म होना बताया साथ ही महामारी में बेहतर काम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार की तारीफ भी उन्होंने की। उन्होंने इंदौर में कहा कि प्रदेश के सीएम और देश के पीएम कोरोना की रोजाना समीक्षा करते है। वहीं प्रभारी मंत्री ने कहा कि इंदौर में 10,000 प्रतिदिन कोरोना टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है। वहीं जहां तक सवाल तीसरी लहर के सभावनाओं का है इसको लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चो व गर्भवती महिलाओं के लिए करीब 15 सौ बिस्तर की व्यवस्था अलग से की गई है और 42 अस्पताल संभावित तीसरी लहर के लिए चिन्हित किये गए है साथ ही ऑक्सीजन भी व्यवस्था की जा रही है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur