इंदौर| शहर और ग्राम पंचायत से लगे एसबीआई के एटीएम कर्मचारियों को देखरेख करने वाले बख्शी सिक्योरिटी कंपनी द्वारा पिछले 4 माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है। इससे आहत कर्मचारियों को अब अपना घर चलाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।बख्शी सिक्योरिटी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लगातार अपने पैसे की मांग को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को बेबस हो गए है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में बख्शी सिक्योरिटी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा मीडिया में सामने अपना दुखड़ा बताया और कहा कि जब भी वेतन के रुपये लेने जाते हैं तो कंपनी द्वारा कर्मचारियों को डराया धमकाया जाता है। ऐसे में बेबस कर्मचारी अपनी मांग को लेकर कलेक्टर से लेकर आला अधिकारी तक गुहार लगा चुके हैं उसके बावजूद भी बख्शी सिक्योरिटी कंपनी के कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि करीब 600 से अधिक कर्मचारियों द्वारा स्टेट बैंक के मुख्य कार्यालय के मुख्य प्रबंधक से वेतन दिलवाने के लिए निवेदन किया जा रहा है लेकिन वहां से भी कोई पुख्ता जवाब नहीं दिया जा रहा है। वही आरपीओ मुख्य कार्यालय द्वारा दूसरी अन्य कंपनियों को टेंडर भी दे दिया गया है जिससे 600 से अधिक कर्मचारियों बेरोजगार हो गए हैं। आज बख्शी सिक्योरिटी के कर्मचारियों ने मांग की है कि जल्दी है हमारा पेमेंट नहीं दिया जाता है तो हमें सपरिवार मरने की नौबत आ जाएगी आज परिवार में बच्चों की पढ़ाई लिखाई से लेकर आने खाने तक की तकलीफों से गुजरना पड़ रहा है वही इस पूरे मामले में बख्शी सिक्योरिटी कंपनी की ओर से किसी भी प्रकार का कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है।