इंदौर: जिस इलाके में डॉक्टरों पर हुआ था पथराव, वहाँ मिले एक दर्जन पॉजिटिव

इंदौर| मध्य प्रदेश के इंदौर में जिस इलाके में करोना संक्रमण की जांच करने पहुंची डॉक्टरों की टीम पर पथराव हुआ था, वहाँ एक दर्जन लोग संक्रमित पाए गए हैं| बीते एक अप्रैल को इंदौर में कोरोना के संदिग्ध मरीज की स्क्रीनिंग करने पहुंची टीम पर इलाके के लोगों ने पथराव कर दिया था| तत्परता से इस इलाके को यदि इन्हें क्वारंटाइन नहीं किया जाता तो ये क्षेत्र सहित शहर के सैकड़ों लोगों संक्रमित हो जाते|

दरअसल, एक अप्रैल को इंदौर में कोरोना के संदिग्ध मरीज की स्क्रीनिंग करने पहुंची टीम पर इलाके के लोगों ने पथराव कर दिया था| तनाव को देखते हुए बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया था| टाटपट्टी बाखल में 11 दिन पहले एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई थी। इसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य अमले ने यहां के 68 लोगों को क्वारंटाइन किया है। जांच के बाद सामने आया है कि इन्हीं लोगों में से 12 संक्रमित हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News