Indore: गरबा पंडालों की सुरक्षा को लेकर बजरंग दल ने दी चेतावनी, कही ये बात

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। देश भर में 10 दिवसीय गणेशोत्सव खत्म हो गया है अब कुछ दिनों बाद नवरात्रि का पर्व शुरू हो जाएगा। नवरात्रि में देशभर में पंडालों में माता की स्थापना कर गरबे का आयोजन किया जाएगा। नवरात्रि शुरू होने से पहले ही राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। पिछले ही दिनों मंत्री उषा ठाकुर ने यह बयान दिया था कि गरबा पांडाल में जो भी प्रवेश करेगा, उसे अपना आईडी कार्ड दिखाकर प्रवेश करना होगा। मंत्री के इस बयान के बाद अब इंदौर (Indore) बजरंग दल ने भी चेतावनी दे दी है।

बजरंग दल ने खुले शब्दों में यह कहा है कि मुस्लिम समाज गरबा पंडालों से दूर रहे। क्योंकि युवक अलग अलग तरीके से पंडालों में प्रवेश कर युवतियों को अपने जाल में फंसा कर लव जिहाद जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।