इंदौर मामला: युवक पर एफआईआर दर्ज, पॉस्को एक्ट भी लगा

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में चूड़ी वालें युवक के साथ मारपीट मामलें में युवक पर एफ आई आर दर्ज की गई है, इसके साथ ही पॉस्को एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है, आरोपी युवक ने इंदौर की नाबालिग लड़की को चूड़ी पहनाते समय गलत नीयत से हाथ पकड़ कर छेड़खानी की थी, आरोपी युवक हरदोई के मुस्लिम लड़के तस्लीम पिता मोहर अली के खिलाफ थाना बाणगंगा इंदौर में अपराध दर्ज किया गया है।

ननंद भाभी ने लगाई फांसी, दोनो की दोस्ती से था पति को ऐतराज

दरअसल इस मामलें में इंदौर शहर में एक चूड़ी बेचने वाले युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों की पहचान करने के बाद इन तीनों में से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फरार आरोपी की तलाश में टीमें रवाना की गई है। पुलिस के मुताबिक पूरा मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है जहां पर चूड़ी बेचने वाले युवक के साथ मारपीट की गई थी। इसे लेकर देर रात सेंट्रल कोतवाली थाने पर भी भीड़ एकत्रित करने वाले लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। सेंट्रल कोतवाली में देर रात नारेबाजी करने वाले तीन नामजद लोगों और 25 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज हुआ है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur