इंदौर : 150 कैमरे खंगालने के बाद चैन स्नेचर खंडवा से गिरफ्तार।

Amit Sengar
Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। 17 जनवरी को इंदौर के जूनि इंदौर थाना क्षेत्र के सिंधी कालोनी क्षेत्र में महिला के साथ हुई चैन स्नेचिंग की वारदात का खुलासा आज इंदौर पुलिस ने कर दिया है। दरअसल, चैन स्नैचिंग की वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी जिसमे साफ दिख रहा है कि महिला ने बड़ी बहादुरी से आरोपी का सामना भी किया था लेकिन बाइक सवार आरोपी अंततः अपनी कारगुजारी को अंजाम देने में कामयाब हो गया था।

यह भी पढ़े…WEATHER UPDATE : इन राज्यों में धूल भरी आंधी की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हम आपको बता दें कि सिंधी कालोनी में हुई लूट की वारदात के बाद जब पुलिस ने आरोपी की खोज शुरू की तो पुलिस को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने करीब 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि बदमाश ने जिस बाईक पर सवार होकर वारदात को अंजाम दिया है उस बाइक पर कोई नम्बर नही है जिसके बाद बाइक पर लगे टीचे के निशान से पुलिस ने एक पेट्रोल पंप पर आरोपी की पहचान की। इसके बाद पुलिस को जानकारी लगी कि आरोपी आजाद नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और अकील उसका नाम और वो पहले भी आपराधिक वारदातों के चलते जेल की हवा खा चुका है। बदमाश अकील के खिलाफ अन्नपूर्णा थाना और जूनि इंदौर में अलग अलग धाराओ में प्रकरण दर्ज हुए थे। वही ताजा घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश खंडवा भाग गया जहां से इंदौर पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेकर आ गई है और आज ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़े…कर्मचारियों को जल्द मिलने वाली है गुड न्यूज! सैलरी में होगा 50 हजार तक इजाफा, जानें कैसे

एडीसीपी प्रशांत चौबे ने बताया कि ह्यूमन इंटलीजेंस की मदद और 150 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद आरोपी गिरफ्तार किया गया और उससे पुलिस अन्य वारदातों के मामले में पूछताछ करने में जुटी है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News