इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में एक सरकारी अधिकारी के हाथ मे शराब का प्याला लेते हुए डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि कांग्रेस अब मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार और अधिकारियों पर तंज कस रहे है। दरअसल, कथित वीडियो को प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने शेयर किया है। वीडियो में “बसपन का प्यार मेरा भूल नही जाना” धुन पर इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एस.सैत्या ने जमकर ठुमके लगाए। इतना ही नही म्यूजिक की धुन पर थिरकते सीएमएचओ के हाथ मे एक गिलास भी था जिसे कांग्रेस शराब से भरा हुआ बता रही है। ऐसे में अब कांग्रेस ने शिवराज सरकार और उनके अधिकारियों पर तंज कसना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े…Jobs: 2422 पदों पर निकली वैकेंसी, 16 फरवरी 2022 तक करें आवेदन, जाने पात्रता और नियम
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब इंदौर में दो हजार से अधिक कोरोना के केस रोज निकल रहे हैं। ऐसे में निश्चिंत होकर कोई अधिकारी कैसे इस तरह का काम कर सकता है। बगैर मास्क के, नाइट कर्फ़्यू के दौरान, शराब का गिलास हाथ में लेकर ठुमके लगा रहे यह अधिकारी शायद शिवराज सरकार की नई शराब नीति का स्वागत कर, खुशी का इजहार कर रहे हैं…’ सलूजा के मुताबिक उस पार्टी में मौजूद एक शख्स ने ही उन्हें यह वीडियो उपलब्ध कराया है।
यह भी पढ़े…फिल्म लुका-छुपी-2 की शूटिंग के दौरान फिर विवाद
बता दें कि हाल ही में शिवराज सरकार ने नई शराब नीति की घोषणा करते हुए अप्रैल माह से प्रदेश में देशी व विदेशी शराब को सस्ती किये जाने की बात की है बस इसी को लेकर कांग्रेस ने बड़ा तंज कसा और सरकार और प्रशासन को घेरने में कोई कोर कसर नही छोड़ी। वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस के तंज और आरोप पर जबाव देते हुए कहा कि वीडियो शनिवार का है और उनके बच्चे बाहर से आये थे और इसी के चलते एक पार्टी रखी थी वही से किसी ने वीडियो बनाकर जानबूझकर वायरल किया है जबकि वो शराब का सेवन नही करते है।
https://twitter.com/narendrasaluja/status/1483819222249918464?s=24
यह भी पढ़े…जब दिग्विजय ने कांग्रेस नेताओं से पूछा राम धुन आती है, फिर हुआ ये
फिलहाल, वायरल वीडियो के मामले में कांग्रेस के अलग तर्क है तो अधिकारी के अलग ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि कोरोना की तीसरी लहर के बीच शहर के सबसे बड़े और जिम्मेदार अधिकारी का बिना मास्क के डांस कितना और कहां तक उचित है जबकि हर रोज वो शहरवासियों से मास्क पहनने की अपील कर रहे है।