Indore : नारियल के दाम 10 साल के न्यूनतम स्तर पर, अंजीर के अच्छे माल की भारी कमी

Dry fruits market price : नारियल के वर्तमान दाम अपने 10 वर्षो के न्यूनतम स्तर पर आ गए है। अप्रैल माह के 18 दिनों में दिशावारी मंडियों में 1500 रुपए प्रति हजार नग की गिरावट दर्ज की गई, जिसका असर इंदौर की मंडी में भी देखा जा रहा है। व्यापारिक सूत्रों के अनुसार गर्मी के सीजन में दिशावारी मंडियों में ट्रको की उपलब्धता नहीं हो रहीं है, क्योंकि आम का सीजन होने से ट्रक वाले आम की लोडिग अधिक कर रहे है।

उत्पादक मंडी से इंदौर का ट्रक भाड़ा जो पूर्व में 80,000 रुपए लगता था वो बड़कर एक लाख रुपए प्रति गाड़ी हो गया है। 20,000 रुपए भाड़े बड़ने के बावजूद भी गाड़ियों की उपलब्धता नहीं हो रही है। नारियल के इन घटे भावो में घरेलू बाजार में अक्षय तृतीया की जोरदार ग्राहकी निकलने की संभावना व्यक्त की जा रही है। नारियल 120 भरती 1450, 160 भरती 1500, 200 भरती 1650, 250 भरती 1750 रुपए प्रति बोरी के भाव बताए गए।

जहां नारियल की कीमतों में नरमी रही वहीं अंजीर की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। दिल्ली, मुंबई सहित इंदौर के किराना बाजार में अंजीर की भारी कमी बताई जा रही है, जिससे इसकी कीमत में धीरे धीरे तेजी का रुख बनने लगा है। दो दिनों में अंजीर में 80 से 90 रुपए किलो की तेजी दर्ज की गई। अंजीर के अच्छे माल की सबसे अधिक कमी बनी हुई है। वर्तमान अंजीर के भाव आगे और तेज़ी की संभावना व्यक्त की जा रही है। अंजीर 800 से 2000, बेस्ट अंजीर 2500 रुपए किलो के भाव बताए गए। रमजान माह की सूखे मेवों में ग्राहकी सुस्त बनी हुई है।

इंदौर से संजय अग्रवाल की रिपोर्ट


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News