Indore Corona Update : इंदौर में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 312 पॉजिटिव, 6 की मौत

इंदौर, आकाश धोलपुरे। कोरोना (Corona) की रडार पर इंदौर (Indore) इस वक्त है और इसी का परिणाम है कि शहर में संक्रमित मरीजो के सामने आने का नया रिकॉर्ड बन गया है। दरअसल, बुधवार रात को जारी किए आंकड़ो में 312 नए पॉजिटिव केस सामने आए है और कोरोना लगातार दोहरे शतक मारने के बाद इंदौर पहला तिहरा शतक भी संक्रमण के मामले में लगा दिया है।

दरअसल, सरकारी आंकड़ो के मुताबिक अब तक इंदौर कुल संक्रमितों की संख्या 15764 तक जा पहुंची जिनमे 69 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके याने 10949 लोगो ने कोरोना से जंग जीत ली है। इधर, प्रशासन के लिए चिंता का सबव एक्टिव केस (जिनका इलाज या तो अस्पतालों में या होम आइसोलेशन के जरिये चल रहा है. जिनकी संख्या 4377 तक जा पहुंची है। इधर, मौत के आंकड़े भी चिंता का सबव बने हुए है और बुधवार को 6 लोगो की मौत कोरोना के कारण हुई है जिसके बाद मरने वालों की आँकड़ा 438 तक जा पहुंचा है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)