इंदौर| इंदौर क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्राइम ब्रांच ने आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टे की अवैध गतिविधियों में संलिप्त 03 सटोरियो को रंगेहाथ अपनी गिरफ्त में लिया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों के कब्जे से 12 मोबाइल फोन, 1 लैपटाप, 1 कैल्कुलेटर, 1 एल.सी.डी. टीवी, 2 रजिस्टर सहित 15 हजार नगदी बरामद किया साथ ही आईसीबी ने सट्टे के लाखों रुपयों का हिसाब किताब भी जब्त किया है।
क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की है। क्राइम ब्रांच के एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मांगलिया पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित एचडीएफसी बैंक के पीछे चौधरी कॉलोनी मे कुछ लोग आईपीएल क्रिकेट मैचों के दौरान ऑनलाइन सट्टे का कारोबार कर रहे थे जिसकी सूचना मिलने पर क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा मांगलिया चौकी की पुलिस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए चौधरी कॉलोनी में धावा बोला और दो व्यक्तियों को आईपीएल मैचों पर सट्टे का कारोबार करते हुए पकड़ लिया। गिरफ्त में आये आरोपियों के नाम टोनी उर्फ अजय बावेजा पिता हरिकिशन बावेजा उम्र 35 साल निवासी एम.आई.जी. कॉलोनी, नीलेश पिता गोवर्धन शिवहरे उम्र 28 वर्ष निवासी चौधरी कॉलोनी मांगलिया बताया गया। पुलिस द्वारा मौके पर तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 12 मोबाइल, 1 लैपटाप, 1 केल्क्युलेटर, 1 एलसीडी टीवी, सट्टे के लाखों रुपये के हिसाब-किताब की 02 व नगदी कुल राशि 15030 रुपये बरामद कर जब्त कर लिया। पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक आरोपी बीते कई माह से सट्टे का कारोबार करते आ रहे हैं वही आईपीएल टी- 20 क्रिकेट मैच के दौरान सट्टे का कारोबार करने के लिये सक्रिय हुए थे। शुक्रवार रात को आरोपी दिल्ली कैपिटल और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चल रहे मैच के दौरान सट्टा लेते हुए पकड़ाए। कार्यवाही के दौरान देवेश यादव निवासी नंदानगर नामक युवक जब सट्टे में जीते हुए पैसे लेने आया तो उसे भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। आरोपियों के पास लेनदेन का हिसाब और सटोरियों के नाम व अन्य जानकारी जब्त किए गए लैपटॉप से पुलिस जुटाएगी जिसके बाद और भी खुलासे हो सकते है। पुलिस ने सट्टा एक्ट सहित फर्जी सिम के उपयोग सहित अन्य मामलों में आरोपियो��� के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।