इंदौर: हड़ताली डॉक्टरों और प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित कराने के प्रयास , प्रभारी मंत्री ले रहे बैठक

Pratik Chourdia
Published on -
इंदौर

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर में प्रभारी सीएमएचओ (CMHO) रह चुकी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया और कलेक्टर (collector) मनीष सिंह के बीच हुई तकरार से डॉक्टर्स (doctors) ने प्रशासन और सरकार पर दबाव बनाने के लिए हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी। जिसके बाद से ही इंदौर (indore) में माहौल गरमाया हुआ है। इधर, इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने अब डॉक्टर्स द्वारा कलेक्टर को हटाये जाने की मांग के बाद आज रेसीडेंसी कोठी पर एक बैठक आयोजित की है। माना जा रहा है कि कामबंद हड़ताल पर जाने वाले डॉक्टर्स को मना लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें… कोरोना कर्फ्यू साइड इफेक्ट – महिला प्रोफेसर का हाथ मरोड़ा और बच्चों को बिल्डिंग से फेंकने की दी धमकी


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News