इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।
इंदौर जिले की 9 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया। लोगो ने मतदान को लेकर अलसुबह से ही जागरुकता दिखाते अपने अधिकार का उपयोग किया हालांकि ये बात और है कि कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन खुलते ही बन्द पड़ गई जिसके चलते मतदाताओं को निराश होना पड़ा। शहरी क्षेत्र के, जुनारिसाला के शासकीय स्कूल, पिपलियहाना, देपालपुर सहि महू में ईवीएम मशीन में खराबी की शिकायत सामने आई है। वही महू के वार्ड नंबर 7 के टीचर्स कॉलोनी बूत पर काफी लंबी लाइन लगी रही क्योंकि 2 वोटिंग मशीन चालू नहीं हो पाई थी जिसके चलते मतदाताओ को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इधर, सभी निजी संस्थानों को डीएम द्वारा पहले अपने कर्मचारियों से मतदान कराने और अवकाश रखने की हिदायत दी गई थी लेकिन शहर के चोइथराम अस्पताल में लोकतंत्र के महापर्व की अनदेखी कर कर्मचारियों को अलसुबह से बुला लिया गया जिसके चलते बगैर मतदान कर डाले कर्मचारी अपने कार्यस्थल पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक प्रबन्धन का कहना है पहले ड्यूटी करो फिर मतदान या फिर सुबह से ही वोट डालकर आना था।इधर, कर्मचारियों का कहना है सुबह सात बजे मतदान कैसे करे जबकि वोटिंग 8 बजे से शुरू होती है। प्रबंधन के डर के चलते 200 से ज्यादा स्टाफ बिना मतदान के ड्यूटी करने पहुंच गया।
कर्मचारी को आया हार्ट अटैक
शहर के दिपिका बाल मंदिर नेहरू नगर के पीठासीन अधिकारी कैलाश पटेल नामक शिक्षक जो कि महू के उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यरत है उन्हें मतदान शुरू होनेक के समय अचानक अटैक आ गया जिसके बाद उन्हें आनन फानन इलाज के शैल्बी हॉस्पिटल मे भर्ती किया गया जहां उनका इलाज जारी है।