इंदौर।
लोकसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो चली है। इंदौर लोकसभा सीट को लेकर जमकर सियासत हो रही है। कांग्रेस जहां जिताऊ उम्मीदवार की तलाश में जुटी है वही वर्तमान भाजपा सांसद और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बड़ा बयान दिया है। महाजन का कहना है कि अभी मैं स्वस्थ्य हूं और अगला लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।साथ ही उन्होंने कहा कि इंदौर की चाबी अभी भी मेरे पास है, अगर जरुरत रही तो सही समय आने पर सही व्यक्ति को दी जाएगी।
दरअसल, शनिवार को महाजन बहुउद्देश्यीय कला संकुल के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंची थी , जहां पत्रकारों द्वारा उनके चुनाव लड़े जाने पर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी मैं पूरी तरह स्वस्थ्य हूं और इंदौर लोकसभा की चाबी अभी मेरे पास ही है। मैं इसे ठीक तरह से संभाल रही हूं। जरूरत पड़ी तो सही समय पर सही व्यक्ति को यह चाबी दूंगी।इस दौरान उन्होंने इंदौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की भी इच्छा जाहिर की। वही दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के इंदौर से चुनाव लड़ने को लेकर महाजन ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है। अच्छे लोग सामने होंगे तो अच्छा ही लगेगा। अच्छे लोगों को तो जरुर चुनाव लड़ना चाहिए।चुनाव में आमने-सामने की लड़ाई होगी तो मजा आएगा।
बता दे कि इससे पहले भी महाजन फिर से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुकी है। बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा था कि अगर मैं बोलूंगी कि यह मेरा आखिरी साल है और यदि यमराज कहें कि आपको 10 साल और जीना है, तो यह मेरे हाथ में नहीं है। इसी तरह चुनाव लड़ने और नहीं लड़ने का निर्णय संगठन का होगा। मैं संगठन की एक कार्यकर्ता हूं और हमेशा रहूंगी। संगठन का हर निर्णय मुझे स्वीकार होगा।
गौरतलब है कि इंदौर लोकसभा सीट एक हाईप्रोफाइल सीटों में मानी जाती है। जिसके चलते अभी से इस सीट के उम्मीदवार को लेकर तरह तरह के कयास लगना शुरु हो गए है। वैसे सालों से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है और सुमित्रा महाजन यहां से सांसद है।इस सीट से महाजन 1989 से लगातार चुनाव जीत रही हैं। अगर ताई को इस बार भी टिकट मिला और वो जीतीं तो वे देश की पहली महिला सांसद होंगी जो लगातार 9 बार संसद पहुंचेगीं। हालांकि कांग्रेस उनके रिकॉर्ड को ध्वस्त करने की तैयारी में है। जिस तरह विधानसभा चुनाव में उसे लोकसभा क्षेत्र की आठ में से 4 सीटें मिलीं है उससे वो मुकाबले को बराबर का मान रही है। कांग्रेस का मानना है कि वचन पत्र के वादे पूरे करने का फायदा लोकसभा चुनाव में उसे मिलेगा।हाल ही में अभिनेता सलमान खान और रामायण में राम का किरदार निभाने वाले राम यानि अरुण गोविल के भी इस सीट से चुनाव लड़ाने की मांग उठी थी। हालांकि चर्चा ये भी है कि कैलाश विजयवर्गीय खुद चुनाव लड़ना चाहते हैं। ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए पार्टी ने रमेश मेंदौला का नया दांव चला था।बीते दिनों इस सीट को लेकर ताई और विजयवर्गीय में अंदरुनी खींचतान की भी बात सामने आई थी।