Indore : पेट्रोल-डीजल की कारों से मेयर भार्गव ने किया तौबा, केंद्रीय मंत्री ने भी की थी ये अपील

Published on -
indore , pushyamitra bhargav

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) नगर निगम (Nagar Nigam) के मेयर पुष्यमित्र भार्गव (Pushya mitra bhargav) ने शुक्रवार के दिन ही अभय प्रशाल में अपने पद की शपथ ली। इस दौरान उन्होंने जनता से 5 संकल्प पूरा करने की बात कही। इसके बाद जब वह बाहर आए तो उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कारों को छोड़ इलेक्ट्रिक कार को चुना और उसी में बैठ कर वह अपने घर गए। ऐसे में उनकी कार पर उनके नाम की प्लेट भी लगी हुई नजर आई। इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे प्रदुषण नहीं होगा और वातावरण भी सही होगा।

जब एक इंसान ने नागपंचमी पर खाया भूसा, अचरज में पड़ गए आसपास के लोग, Video Viral

आपको बता दे, पुष्यमित्र भार्गव ने पेट्रोल-डीजल की कारों को तौबा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अपील के बाद किया। दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ने मेयर और सभी सांसदों से ये अपील की थी कि वह इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा दे। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार के दिन मेयर भार्गव ने अपने पद की शपथ ली। इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के साथ शहर के विकास के लिए जनता से 5 संकल्प भी दिलवाए। ऐसे में उन्होंने जनता से ये कहा कि वह इन 5 संकल्पों को पूरा करने में मदद करें।

ये थे वो 5 संकल्प –

  • पहला था इंदौर के यातायात प्रबंधन को स्वच्छ्ता अभियान की तर्ज पर रोल मॉडल बनाना।
  • दूसरा सोशल पार्किंग सिस्टम व यातायात सुरक्षा नियमों का पालन करना। परिवार के हर सदस्य द्वारा हर साल एक पौधा रोपना।
  • तीसरा वॉटर रिचार्जिंग को घर घर पहुंचाना। साथ ही शहर के तालाबों और जल स्रोतों के संरक्षण व उन्नयन में भूमिका निभाना।
  • चौथा हर परिवार द्वारा बच्चों-युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ना। साथ ही में खेल मैदानों के उन्नयन व रख रखाव में सहभागी बनना।
  • आखिरी था शहर की सुरक्षा का सजग प्रहरी बनना, अपने घर, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, कॉलोनियों में जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाना।

जानकारी के मुताबिक, मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कल शपथ लेते वक्त यह भी कहा कि हम इंदौर की सांस्कृतिक पहचान, पारंपरिक उत्साह, शालीनता, खानपान जैसी विशेषताओं और अभियानों में काफी ज्यादा सक्रिय भागीदारी करेंगे जिनमे लोग जुड़ना और भाग लेना पसंद करते हैं। इसके अलावा उन्होंने कल इंदौर की जनता से यह भी आह्वान किया कि वह स्वच्छता जन आंदोलन को बरकरार रखें, क्योंकि इंदौर को छठी बार भी हम स्वच्छता में सिरमौर बनाएंगे।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News