नए साल पर इंदौर सांसद ने सफाई प्रहरियों को दिया तोहफा

इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।

पहली और दूसरी तिमाही में देश मे इंदौर को नम्बर 1 बनाए रखने में महती भूमिका अदा करने वाले सफाईकर्मियों को बीते साल की आखरी रात और नए साल के शुरुआती पलो में इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने अपने ही अंदाज में 2020 कई शुभकामनाएं दी। दरअसल, खुद ठिठुर कर रात में भी शहर को स्वच्छ रखने वाले सफाई कर्मियों का अभिवादन शाल भेंट कर, इंदौर सांसद ने किया। इंदौर में इन दिनों शीतलहर का असर देखा जा रहा है ऐसे में शहरवासी तो ठंड से बचने के लिए अपने घरों में खुद को महफूज रखते है लेकिन शीतलहर का सबसे ज्यादा असर नगर निगम के उन सफाई कर्मियों पर दिखाई दे रहा है जो रात के समय शहर को साफ रखते हैं। निगम के सफाई कर्मी जहां रात के समय शहर की सड़कों पर ड्यूटी दे रहे हैं वही बड़ी संख्या में सफाई कर्मी सुबह 5 बजे शहर की गलियों और सड़कों को साफ करने पहुंच जाते हैं। इन सफाई कर्मियों की पीड़ा को इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने महसूस किया। मंगलवार की रात जब पूरा शहर नववर्ष के जश्न में डूबा था तब श्री लालवानी सड़को पर सफाई कर रहे सफाई कर्मियों को शाल और  कंबल दिए इतना ही शहर के फुटपाथ पर रहने वाले भिखारियों को ठंड से बचाने के लिए इंदौर सांसद ने अनूठा प्रयास किया वो भी तब जब शहर जश्न में डूबा था।


About Author
Avatar

Mp Breaking News