इंदौर नगर निगम ने दुकान हटाई, बैंक रिटायर्ड कर्मचारी ने किया सुसाइड

बुजुर्ग के खुदकुशी मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है और मिले सुसाइड नोट अन्य आधार पर मामले में तहकीकात की जा रही है।

indore news

Indore News : इंदौर के बैंक रिटायर्ड कर्मचारी ने नगर निगम द्वारा मंगलवार को अपनी गुमटी हटाने से दुखी होकर अपने ही घर में आत्महत्या कर ली बुजुर्ग ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें निगम द्वारा गुमटी हटाने और कॉलोनी के कुछ परिवारों द्वारा प्रताड़ित करने का जिक्र किया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

मृतक का नाम अनिल यादव है जो चंद्रलोक कॉलोनी का निवासी है,जिन्होंने यूनियन बैंक से रिटायर्ड होने के बाद अपने घर के बाहर ही गुमटी नुमा दुकान शुरू की थी। बुधवार सुबह अनिल यादव ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि कॉलोनी के कुछ परिवारों ने मिलकर पिताजी के खिलाफ कॉलोनी के व्हाट्सेप ग्रुप में भी कुछ लिखा गया है और निगम में गुमटी की शिकायत की थी। जिसके बाद निगम ने सोमवार को नोटिस भेजा था और तीन दिन में दुकान हटाने को बात कही थी, लेकिन निगम के कर्मचारी मंगलवार को ही आ पहुंचे और अतिक्रमण हटा दिया,जिसके बाद अनिल यादव सदमे में आ गए थे और आज उन्होंने आत्महत्या कर ली। उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें निगम की कार्रवाई और कॉलोनी के कुछ परिवारों द्वारा प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। फिलहाल इस मामले में पलासिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कुल मिलाकर बुजुर्ग के खुदकुशी मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है और मिले सुसाइड नोट अन्य आधार पर मामले में तहकीकात की जा रही है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News