इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (indore) में निकाय चुनाव की सियासी जंग में बीजेपी ने कांग्रेस को औंधे मुंह गिरा दिया है। यहां बीजेपी के मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी संजय शुक्ला को करीब 1 लाख 33 हजार मतों से मात दी है। पुष्यमित्र भार्गव की जीत के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें बधाई दी। वही पुष्यमित्र भार्गव की जीत पर बधाई देते हुए कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा कि वो इंदौर के विकास के लिए हमेशा उनके साथ रहेंगे।
यह भी पढ़े… नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने लिया सिंधिया शिवराज को आड़े हाथ, कांग्रेस की बढ़त पर जताई खुशी
इधर, घोषित परिणामो के हिसाब से इंदौर में बीजेपी को 64 पार्षद मिले तो दूसरी और कांग्रेस के 19 प्रत्याशी तो 2 निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी है। जिसका सीधा मतलब है कि इंदौर में बीजेपी की परिषद के साथ ही महापौर भी बीजेपी का ही है लिहाजा, उम्मीद की जा रही है कि स्वच्छता में नम्बर – 1शहर इंदौर देश मे विकास के नए आयाम की ओर रुख करेगा क्योंकि सरकार डबल नही बल्कि ट्रिपल इंजिन की बन गई है।