Indore News : कांग्रेस सिर्फ कहती है और बीजेपी जो कहती है वो कर दिखाती है, क्यों कहा जीतू जिराती ने

इंदौर,आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश में इन दिनों सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद एक बड़ा राजनीतिक घमासान सामने आ रहा है और दोनों ही प्रमुख दल ओबीसी आरक्षण को लेकर अपने – अपने दावे कर रहे है। इंदौर (indore) में कांग्रेस (congress) ने जहां पहले प्रेस वार्ता लेकर अपने तर्क ओबीसी आरक्षण (OBC reservation) को लेकर रखे और बीजेपी सहित आरएसएस पर सवाल उठाए तो वही दूसरी ओर प्रदेश के हर जिले की तर्ज पर इंदौर में भी ओबीसी आरक्षण को लेकर बीजेपी ने बड़ी प्रेस कांफ्रेंस की। यहां बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती (BJP State Vice President Jitu Jirati) ने कहा कि बीजेपी हमेशा पिछड़ों को साथ मे लेकर चली है और आगे भी चलती रहेगी।

यह भी पढ़े…लिस्टेड बदमाश भय्यू सुरीला का निकला जुलूस, पुलिस की लाठी सामने आते ही बदले सुर।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”