इंदौर में रेमडेसिविर के लिए हाहाकार, सुबह 5 बजे से खड़े लोगों ने किया हंगामा

इंदौर, आकाश धोलपुरे। कोरोना (Corona) के हॉट स्पॉट इंदौर (Indore) के दवा बाजार में लगी भीड़ ये बताने के लिए काफी है कि कोरोना महामारी ने क्या रुख अपना रखा है। दरअसल, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सबसे घनी आबादी वाले शहर के सबसे बड़े दवा बाजार (Dawa bazar) में रेमडेसिविर (Ramdesvir) को लेकर त्राहिमाम मच गया है और इसी का परिणाम है कि शहर के आर.एन. टी. मार्ग छावनी स्थित दवा बाजार में हालात इतने बेकाबू हो चले कि लोगो की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बेरिकेड्स लगाने पड़े। इसी के चलते क्षेत्र के चक्काजाम की स्थिति पैदा हो गई जिसे संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए। बता दे कि दवा बाजार के क्वालिटी ड्रग हाउस के नाम की क्वालिटी पर इतने दाग लोगो ने लगाए कि उसका शटर गिराना पड़ा। ये ही वजह है कि लोगो ने अपना आक्रोश न केवल दवा बाजार प्रबंधन पर जताया बल्कि पुलिस से भी लोगो की हॉट टॉक हो गई।

यह भी पढ़ें….बढ़ते कोरोना के चलते इंदौर पुलिस भी सतर्क, सुरक्षा के लिए अमल में लाया जा रहा है यह प्लान


About Author
Avatar

Harpreet Kaur