Indore News : एक एकड़ जमीन पर लगाया मेला, ईविप्रा ने आयोजकों को थमाया 27 लाख का नोटिस

प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी ने आयोजको को पत्र लिखकर 63,602 स्क्वेयर फीट जगह पर मेले का संचालन के लिए 27 लाख 34 हज़ार 902 रुपए ( जीएसटी अतिरिक्त ) जमा करने के लिए कहा है।

Indore News :  इंदौर जिले के खाटू श्याम मंदिर के नाम पर विजयनगर चैराहे पर चल रहे समर कार्निवल मेले में बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदौर विकास प्राधिकरण ने आयोजको को 27 लाख से अधिक रूपए जमा करने का का नोटिस थमा दिया। प्राधिकरण ने धोखा देकर करीब एक एकड़ जमीन पर मेला लगाने वाले आयोजको को तीन दिन में जीएसटी सहित बकाया धन राशी जमा करने को कहा है।

यह है मामला

विजय नगर चैराहा के पास आईडीए की योजना क्रमांक 54 की रिक्त भूमि पर मेला लगाया गया है। इस मेले के लिए आयोजको ने मात्र पांच हजार वर्ग फीट जमीन का दो लाख पंद्रह हजार रूपए किराया जमा कर 43 दिनों के लिए अनुमति प्राप्त कर ली। बाद में इस मामले का पर्दाफाश हुआ तो प्राधिकरण के सीईओ ने टीम भेजकर मेला स्थल की नपती करवाई जिसमे पूरा मामला सामने आया। मेला एक एकड़ से अधिक जमीन पर लगाया गया है।

प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी ने आयोजको को पत्र लिखकर 63,602 स्क्वेयर फीट जगह पर मेले का संचालन के लिए 27 लाख 34 हज़ार 902 रुपए ( जीएसटी अतिरिक्त ) जमा करने के लिए कहा है। किराया राशी जमा नहीं करने की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी। ज्ञात हो कि विजयनगर चैराहा पर प्राधिकरण की लगभग एक लाख वर्गफीट रिक्त पड़ी है।

इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट