इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) की इंदौर जोनल यूनिट ने 16 किलो गांजा पकड़ा है। तस्करी के बड़े मामले का खुलासा करते हुए आंध्रप्रदेश से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा भारी मात्रा में गांजा पकड़ने में टीम को कामयाबी मिली है। 1500 किलो से ज्यादा गांजे के साथ पांच लोग गिरफ्तार किए गए है।
यहां भी देखें- Indore news: 15 साल से गो भक्ति की मिसाल बन चुके बुजुर्ग ने विधि पूर्वक गाय का अंतिम संस्कार किया
डीआरआई की इंदौर जोनल यूनिट के अनुसार गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आंध्र से बड़ी मात्रा में गांजा महाराष्ट्र की ओर ले जाया जा रहा था। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात रायपुर के पास मप्र और छत्तीसगढ़ के डीआरआई अधिकारियों की टीम ने पांच लोगों को गांजे के साथ पकड़ा।
यह भी देखें- हॉटस्पॉट Indore में संक्रमण का विस्फोट, एक दिन में 512 पॉजिटिव, एक्टिव केस 1200 के पार
जैविक खाद की बोरियों में ट्रक में लगभग 16 किलो गांजा ले जाया जा रहा था। आंध्रप्रदेश में रजिस्टर्ड ट्रक क्र. एपी-05 टीटी 5856 को रोककर जांच में नीम की जैविक खाद की बोरियों में गांजा रखकर सप्लाई किया जा रहा था।
यह भी देखें- Indore News : अक्टूबर में हुई लूट का जनवरी में हुआ खुलासा, लूट में रंजिश शामिल
डीआरआइ ने कुल 1534 किलो गांजा ट्रक से बरामद किया। बरामद किए गांजे की कीमत तीन करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।
डीआरआई के अनुसार, गांजे के साथ पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है। डीआरआई की इंदौर जोनल यूनिट इस वित्त वर्ष में 5842 किलो गांजा पकड़ते हुए 21 तस्करों को गिरफ्तार किया।