Indore news: इंदौर जमीन धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया, 2 की गिरफ्तारी

Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। Indore को मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी के रूप में जाना जाता है। जहां इंदौर एक ओर अपने व्यापार, व्यवसाय और स्वच्छता के लिए जाना जाता है, वहीं पिछले कुछ समय से इंदौर जमीन, मकान और प्रॉपर्टी संबंधित धांधली के लिए भी सुर्खियों में बना हुआ है। ताजा मामले में मध्यप्रदेश के आर्थिक शहर indore में जमीन बिक्री में फर्जीवाड़ा और धांधली करने के लिए दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 15 करोड़ के जमीन धोखाधड़ी के मामले में जैन बंधुओ पर धोखाधड़ी सहित अन्य धराओ में पुलिस ने केस दर्ज किया है।

यहां भी देखें- Indore News : दिसंबर में औसतन 5 मरीज प्रतिदिन, कोरोना को लेकर बढ़ाई सतर्कता

इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में करीब 15 करोड़ की जमीन की धोखाधड़ी के मामले में एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने शिकायत की है। पुलिस ने टाउनशिप से जुड़े 2 जिन भाइयों को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपियों से दस्तावेज जब्त कर आगे की जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की आदिनाथ स्टेट कालोनी ग्राम नायता मुंडला में धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने शिकायत पर सरदारमल जैन, रमेश जैन, योगेश जैन, जिनेश जैन पर केस दर्ज किया है। आरोपियो पर करीब 15 करोड़ के प्लाटों को लेकर धोखाधड़ी का इल्ज़ाम है। इससे पहले भी आरोपी पर इस तरह के अन्य केस दर्ज है और आरोपी फरार चल रहे थे।

यहां भी देखें- Indore News : ज़हर खाकर दी जान, कहा दूल्हा दुल्हन की तरह सजाकर करना विदाई।

मामले में रमेश चंद्र पुत्र रतनलाल जैन निवासी बी बख्तावर राम नगर और योगेश पिता सरदारमल जैन निवासी टेलीफोन कनाडिया रोड इंदौर को गिरफ्तार किया गया। वही फरार आरोपियो की पुलिस तलाश कर रही है।

यहां भी देखें- Indore News : पिंजरा तोड़कर भागे तेंदुएं की तलाश जारी।

तेजाजी नगर थाना प्रभारी आर.डी. कानवा के मुताबिक जैन बंधुओं के खिलाफ प्लाटधारको ने शिकायत की है। पीड़ितों की शिकायत है कि कि चंद्राप्रभु होम्स प्रायवेट इंडिया की आदिनाथ कालोनी में उन्होंने वर्ष 1997 में प्लॉट लिए थे। 23 वर्ष साल बीतने के बाद भी यहां विकास कार्य नहीं होने के साथ ही प्लॉट की रजिस्ट्री भी नहीं कराई गई है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News