Indore News : संयोगितागंज थाना क्षेत्र के तीन इमली चौराहे पर एक व्यापारी के मुनीम के साथ दो लाख से अधिक की राशि लूटने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, थाना प्रभारी तहज़ीब काज़ी के अनुसार लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों की खोज पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कर रही है।
दाल व्यापारी के अकाउंटेंट से रेकी कर दो लाख 10 हजार रुपये लूटने वाले आरोपियों की तलाश पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से करने में जुटी हुई है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
![Indore News : दाल व्यापारी के मुनीम से 2 लाख से अधिक की लूट, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2023/06/mpbreaking46080158.jpg)
थाना प्रभारी के माने तो व्यापारी के अकाउंटेंट ने मल्हारगंज स्थित बैंक से जब रकम निकाली तो वहीं से आरोपी उसकी रेकी करने में लग गए और फिर तीन इमली चौराहे पर थेले पर झपट्टा मारकर मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर मिले वाहन से आरोपियों का सुराग लगने की उम्मीद जताते हुए थाना प्रभारी ने जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होने की बात कही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट