Indore News : इंदौर शहर में बढ़ रहे अपराधों को नियंत्रण करने के लिए चारों जोन के डीसीपी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने थाना प्रभारियों के साथ 10 ओर11 अगस्त की दरमियानी रात से सुबह तक बदमाशों पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए काम्बिंग गश्त की। यह अभियान असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए चलाया गया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस द्वारा कांबिंग गस्त के दौरान गुंडे बदमाशों व असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए लगभग 864 बदमाशों को चेक करते हुए, उनमे से 286 पर उचित वैधानिक कार्रवाई की गई हैं। वही विभिन्न प्रकरणों में वांछित 268 से ज्यादा वारंटों को तामील कराया गया।
जिसमें लंबे समय से फरार 42 स्थाई 95 गिरफ्तारी और 131 जमानती वारंट के साथ ही 117 समंस भी तामील किए।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट