Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के तेजाजी नगर थाने में गाड़ियों की बैटरी चुराने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है पुलिस ने पकडे गए आरोपियों से अलग-अलग गाड़ियों से चुराई गई 30 बैटरियां भी जप्त की है। पकड़े गए आरोपी पप्पू बैरागी और रवि फिलहाल तेजाजी नगर पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस अन्य मामलों में उनसे पूछताछ कर रही है।
बता दें कि सुनसान जगह पर खड़े ट्रक डंपर और निजी वाहनों में से बैटरी चुराने वाले दो लोगों को तेजाजी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़े गए दोनों आरोपियों की जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पप्पू बैरागी जो की खंडवा रोड इंदौर का रहने वाला है उसको पकड़ा गया और उससे पूछताछ की तो कुछ बैटरियां उसने चुराना कबूल की और फिर सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी टूट गया और उसने अपने साथी रवि का नाम बताया साढ़े तीन लाख रुपए की कीमत की अलग-अलग गाड़ियों की 30 बैटरियां दोनों आरोपियों से पुलिस ने बरामद की है और पकड़े गए आरोपियों से पुलिस आगे पूछताछ कर रही है।
आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत थानों में दर्ज है मामले
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पप्पू बैरागी पर अन्य थानों में भी आर्म्स एक्ट ओर अलग अलग मामले दर्ज है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट