Indore News : इंदौर शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले शातिर गैंग के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गैंग p o s का एजेंट है जो अपनी गैंग को ठगी करने के लिए मोबाइल सिम एवं कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराता था।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि क्राइम ब्रांच एडीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार आरोपी अपनी गैंग को कई फर्जी तरीके से मोबाइल की सिम उपलब्ध कराता था। पकड़ा गया आरोपी p o s का एजेंट है जो कई ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को सिम देने के नाम पर उनकी केवाईसी पर एक की जगह दो-दो सिम जारी करवा कर गैंग को ठगी की वारदातों के लिए उपलब्ध कराता था। आरोपी की गैंग के खिलाफ पूर्व में शेयर एडवाइजरी कंपनी चॉइस ब्रोकिंग व एफएक्स प्रो फॉरेक्स ट्रेडिंग कंपनी के नाम से कई लोगों के साथ ठगी करने का प्रकरण क्राइम ब्रांच थाने में दर्ज है।
इस गैंग ने कई फरियादियों को शेयर ट्रेडिंग कंपनी के नाम से फाइनेंशियल कंसलटेंसी फीस के तौर लाखों रुपए से ठगा है फीस लोगों से शेयर मार्केट में अच्छा प्रॉफिट दिलवाने के नाम पर ली जाती थी और बाद में जब फरियादियों द्वारा पैसा इन्वेस्ट किया जाता था उसके बाद यह प्रॉफिट के नाम से मुकर जाते थे और गायब हो जाते थे। क्राइम ब्रांच इंदौर में इस गैंग के पूर्व में कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसी गैंग के फरार एजेंट दीपक पिता राधेश्याम राठौर निवासी नलखेड़ा आगर जिला मालवा को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट