Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में नशा और नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस द्वारा आपरेशन ईगल चलाया गया था। जिसके तहत, शहर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार कार्रवाई भी की गई। इसी कड़ी में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आजाद नगर थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र का है, जब पुलिस द्वारा ईगल क्लो ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके तहत, पुलिस ने 13 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ मां और बेटे को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस को लगातार कई दिनों से इसकी शिकायत मिल थी कि भील कॉलोनी में नशे का कारोबार किया जा रहा है। जिस पर पुलिस द्वारा लगातार निगरानी भी रखी जा रही थी।
डीसीपी ने कही ये बात
मामले को लेकर डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि उन्हें लगातार इस संबंध में सूचना मिल रही थी। इसलिए टीम का गठन कर लगातार नजर रखी जा रही थी। जिसके बाद आज टीम द्वारा दबिश देकर मां और बेटे को अवैध कारोबार करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इंदौर, शकील अंसारी