मोबाइल कंपनी के ठेकेदारों ने 8 करोड़ के उपकरण चोरी किए, इंदौर पुलिस ने किया गिरफ्तार

जनरल मैनेजर ने पुलिस को बतायाथा कि आरोपियों ने मप्र के अलग-अलग शहरों में स्थित हमारी कंपनी के टॉवरों पर 3-जी नेटवर्क बढ़ाने के लिए लगने वाले उपकरण लगाने का ठेका लिया था। जहां काम पूरा करने के पहले ही पांचों आरोपियों ने 8 करोड़ के उपकरण जमा न करते हुए चुराकर भाग निकले थे।

arrest

Indore News : मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने दबिश देकर अंतरराज्यीय चोर गैंग को दिल्ली और पटना से गिरफ्तार लेकर लिया है। बता दें कि आरोपियों ने मोबाइल कंपनी का काम ठेके पर लिया था। इस दौरान टावर में मंहगे उपकरण लगाए जाते है, जिसे लेकर वो फरार हो गए। चोरी के बाद ये कई राज्यों में घूमते रहे। फिलहाल, पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

एडिशनल डीसीपी ने कही ये बात

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की पहचान इमरान मलिक, उस्मान मलिक, अबिद मलिक के रुप में की गई है जोकि निवासी मेरठ के रहने वाले हैं। इसके अलावा, राकेश उर्फ सचिन सिंह सहरसा बिहार और संजीव कुमार खगड़िया बिहार का रहने वाला है। जिनके खिलाफ मोबाइल कंपनी के जनरल मैनेजर अंबरीश तिवारी ने शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोपी संजीव ने भोपाल व सचिन ने नांदेड़ से बीटेक परीक्षा पास है। इनकी गैंग के कई सदस्यों ने कई टेलिकॉम कंपनियों में मेंटेनेंस का काम किया है। उस्मान इंदौर व अन्य जिलों से चोरी का माल लेकर मेरठ में इमरान व आबिद के माध्यम से बेचता था। आरोपियों ने बताया कि चुराए गए रेडियो रिसीवर यूनिट की मांग अन्य देशों में है।

मोबाइल सर्विलांस से मिली जानकारी

जनरल मैनेजर ने पुलिस को बतायाथा कि आरोपियों ने मप्र के अलग-अलग शहरों में स्थित हमारी कंपनी के टॉवरों पर 3-जी नेटवर्क बढ़ाने के लिए लगने वाले उपकरण लगाने का ठेका लिया था। जहां काम पूरा करने के पहले ही पांचों आरोपियों ने 8 करोड़ के उपकरण जमा न करते हुए चुराकर भाग निकले थे। मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से पुलिस को जानकारी लगी कि आरोपी बिहार, दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा में घूम रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने पटना और दिल्ली में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इंदौर, शकील अंसारी


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News