Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक खबर सामने आई है, जहां नर्सिंग थर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा में चाचा की जगह भतीजा परीक्षा दे रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसपर विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
संयोगितागंज थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, घटना संयोगितागंज थाना क्षेत्र का है, जहां फर्जी तौर पर नर्सिंग की परीक्षा देने पहुंचे एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी परीक्षा पत्र लेकर अपने चाचा की जगह इंदौर एक्जाम देने पहुंचा था। तभी चेंकिग चलाई गई। इस दौरान परीक्षा रूम में मौजूद अधिकारी ने चेकिंग के दौरान पकड़ा और पुलिस के हवाले किया।
एडिशनल डीसीपी ने कही ये बात
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया की थाना क्षेत्र में नर्सिंग सप्लीमेंट्री का सेंटर आया, जहां परीक्षा चल रही थी। परीक्षा में अपने चाचा की जगह फर्जी आईडी कार्ड प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा देने आए रोहित नामक युवक को परीक्षा रूम में मौजूद अधिकारी को संदेह हुआ। इस दौरान वह फर्जी निकले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फर्जी तौर पर परीक्षा देने आए युवकों को अपनी गिरफ्त में लिया। चाचा भतीजा दोनों ही बिहार निवासी है।
इंदौर, शकील अंसारी