इंदौर पुलिस ने लोगों को दिया उपहार, लौटाए 39 मोबाइल फोन

पुलिस ने इन मोबाइल फोनो को जब उनके धारकों को लौटाए तो सभी ने पुलिस का खुशी से धन्यवाद किया।

indore news

Indore News : CEIR पोर्टल के माध्यम से इंदौर पुलिस को ढूंढने में एक बड़ी सफलता मिली है आज इन बरामद हुए 39 मोबाइल फोनों को पुलिस ने मोबाइल धारकों को वापस लौटाए मोबाइल दोबारा मिलने की खुशी मोबाइल धारकों के चेहरे पर साफ देखी गई।

मोबाइल मिलने से खिल उठे चेहरे, पुलिस को किया धन्यवाद

झोन 4 के एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने बतलाया कि आज अपने जोन के थाना क्षेत्रों में गुम हुए मोबाइल फोनो की शिकायतों पर थाना क्षेत्र की सायबर टीम ने CEIR पोर्टल के माध्यम से ढूंढने में सफलता पाई हे अलग अलग राज्यो में चल रहे गुम मोबाइल फोनो को पुलिस ने बरामद कर आज इन मोबाइल धारकों को बुलाकर उनके मोबाइल फोन लौटाए गए।

मोबाइल मालिको को लौटाए गए मोबाइल फोन कही ना कही भूलवश रह गए थे पुलिस ने इन मोबाइल फोनो को जब उनके धारकों को लौटाए तो सभी ने पुलिस का खुशी से धन्यवाद किया।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News