इस बहादुर बेटी के हौसले को पुलिस ने किया सलाम, बदमाशों का ऐसे किया था सामना

Published on -
-Indore-police-honored-this-brave-daughter

इंदौर| हौंसला और हिम्मत हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं, फिर चाहें विषम परिस्थितियां हों या जिंदगी के कड़े इम्तिहान। लड़कियों ने लगातार अपनी प्रतिभा का जलवा हर फील्ड में दिखाया है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है इंदौर की एक बेटी ने जिसकी बहादुरी के चर्चे हर जगह हो रहे हैं और इसी बहादुरी को आज पुलिस ने भी सलाम किया है| 

दरअसल, इंदौर के तिलक नगर क्षेत्र में रहने वाली एक गरीब परिवार की बेटी के साथ बदमाशों ने मोबाईल लूट की वारदात को अंजाम देने की चाहत से हमला बोला, लेकिन उस बेटी ने हिम्मत नही हारी और बाइक सवार दो बदमाशों में से एक को पुलिस तक पहुंचा दिया | इसके बाद इंदौर पुलिस की एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने बेटी का 5 हजार की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। 

घटना कुछ दिनों पहले की है जब संजना बौरासी अपनी माँ की तबीयत खराब होने के कारण काम पर जाने का निर्णय लिया। इसके बाद जब वो काम से लौट रही थी तब अचानक बाइक सवार 2 बदमाश उसके पीछे आये और उसे धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद संजना का मोबाईल गिर गया और बदमाश उसे उठाकर भागने लगे | लेकिन अगले ही पल हिम्मत जुटाते हुए संजना उठी और उसने पत्थरो से बदमाशो पर वार किया। जिसके बाद एक बदमाश बाइक से गिर गया और संजना ने उसके पास जाकर सबसे पहले उसे थप्पड़ पर थप्पड़ जड़े फिर मोबाइल छुड़ा लिया। इसी बीच निगम की गाड़ी से कुछ कर्मचारी उतरे और आस पास लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस ने अलग – अलग धाराओ में मामला दर्ज कर बदमाश को जेल पहुंचा दिया। 

इंदौर पुलिस ने किया सम्मान 

इंदौर पुलिस ने बहादुर बेटी के हौसले को सलाम करते हुए उसका सम्मान भी किया और 5 हजार के पुरस्कार भी दिया| जिसके बाद संजना और उसका परिवार बहुत खुश है। बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली बहादुर बेटी अब लोगो को संदेश दे रही है कि कभी भी किसी भी परिस्थिति में हिम्मत ना हारे बल्कि उसका डटकर सामना करे।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News