Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां होटल रेडिसन में विदेशी व्यक्ति की मौत हो गई। बता दें कि मृतक 30 तारीख से होटल में रुके थे, आज यानी 2 तारीख को उनको जाना था। फिलहाल, मृतक का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। साथ ही मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।
डीसीपी ने दी जानकारी
डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि विदेश से आए एक 36 वर्षीय की मौत हो गई। बता दें कि यह मामला विजय नगर थाने का है। अधिकारी के अनुसार, सोमवार को सुबह कोई मिलने पंहुचा, तो अंदर से दरवाजा नहीं खुला। जिसकी सूचना होटल स्टाफ ने पुलिस को दी। इस बीच होटल स्टाफ ने कमरे का ताला खोला, तो मृतक विलियम बिस्तर पर अचेत पड़े थे। वहीं, पुलिस ने होटल पहुंचकर विलियम को तत्काल एमवाय अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जांच जारी
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही टीम का गठन भी कर लिया गया है। बता दें कि मृतक की पहचान विलियम माइकल के रूप में की गई है। जो शिकागो (अमेरिका) से आए थे।
इंदौर, शकील अंसारी