इंदौर, आकाश धोलपुरे। बकरीद के ठीक पहले इंदौर (Indore) में बकरा चोरी की घटना सामने आई है। हालांकि चोर कौन है इसका पता पुलिस लगाने में जुट गई है लेकिन घटना के समय को लेकर सवाल उठ रहे है। संभवतः लेकिन बकरा चोरी की घटना का पहला मामला इंदौर में सामने आया है। घटना इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बद्री बाग की बताई जा रही है। जहां बकरों के मालिक के दो बकरे चोरी हो गए चोरी की यह घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी के आधार पर ही फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की है। अब पुलिस सीसीटवी फिटेज के आधार पर बकरा चोरो की तलाश करने जुट गई है।
यह भी पढ़ें…Indore में रेस्टोरेंट में शराबी ने होटल संचालक से की मारपीट, CCTV ने कैद हुई घटना
सीसीटीवी में ये सामने आया
दरअसल, इंदौर में एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है जहा ईद के पहले बकरा चोर दो बकरो को चुराकर ले गए। बद्री बाग में रहने वाले एक शख्स के घर में दो बकरे बंधे हुए थे। देर रात अज्ञात चोरों ने उनके घर पर दबिश दी और घर के अंदर बंधे दोनों बकरों को चुराकर फरार हो गए। फिलहाल बकरों को चुराते हुए दोनों बकरा चोर घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। महज चंद मिनटों में बकरों की चोरी को अंजाम देने वाली घटना के सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।