इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। सफाईकर्मियों से उलझना पार्षद पति को महंगा पड़ गया, सफाईकर्मियों ने थाने में ही पार्षद पति की जमकर पिटाई कर दी, बताया जा रहा है कि एक महिला से विवाद के बाद पुलिस ने उन्हें थाने बुलाया था। यहां विवाद और बढ़ गया। जिसके बाद महिला के साथ आए लोगों ने पार्षद पति की थाने में ही जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान मौके पर पुलिस भी मौजूद थी जिन्होंने बीच बचाव कर उन्हे बचाया।
यह भी पढ़ें…. मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने की छापेमारी, 8.40 करोड़ का सोना बरामद; एक व्यक्ति गिरफ्तार
राऊ थाने में उस वक़्त जमकर हंगामा हो गया, जब यहाँ बड़ी संख्या में सफाईकर्मी पहुंचे, दरअसल गुरुवार सुबह फोन पर महिला सफाईकर्मी से भाजपा पार्षद पति का विवाद हो गया था। महिला सफाईकर्मी अपने साथियों के साथ थाने पहुंची थी। यहां पुलिस ने मामला सुलझाने के लिए भाजपा पार्षद के पति संदीप चौहान को भी बुला लिया। संदीप भी अपने साथियों के साथ थाने पहुंचे, यहाँ देखते ही देखते माहौल गरमा गया और थाने में मौजूद भीड़ ने उन्हें घेरकर पीट दिया। इसके चलते मामला सुलझने के बजाय विवाद और बढ़ गया। पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे पार्षद पति को छुड़ाया। सफाई कर्मचारियों ने थाने के बाहर नारेबाजी भी की। इसके बाद सूचना मिलते ही कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। जहां दोनों पक्षों की ओर से कार्रवाई की बात की जा रही है।