Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसकी घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। आए दिन पुलिस धड़ पकड़कर अभियान चला रही है, जिसमें उन्हें सफलता भी हाथ लगती है। इसका एक ताजा मामला आज ही सामने आया है। दरअसल, नगर निगम चौराहे पर ड्यूटी कर रहे एसआई नाथूराम के साथ शराब के नशे में चौराहे पर युवक रवि कश्यप ने मारपीट की। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
जानें पूरा मामला
दरअसल, ड्यूटी कर लौट रहे यातायात पुलिस के अधिकारी को रास्ते पर झगड़ा सुलझाने पहुंचे, शराब के नशे में व्यक्ति द्वारा अभद्रता की गई। जिस पर पुलिस द्वारा सड़क पर विवाद ओर पुलिस से अभद्रता करने वाले पर कार्रवाई की गई है। साथ ही ड्रिंक और ड्राइव सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया।
पूछताछ जारी
इस मामले में पुलिसकर्मी को भी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा बुलवाया गया है। जिसके बयान और शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
इंदौर, शकील अंसारी