इन्दौर : बम फटने से दो मासूम बच्चे हुए घायल, गंभीर हालत में इलाज जारी।

इंदौर, आकाश धोलपुरे। आपने अक्सर सड़को पर राजस्थानी पगड़ी में भेड़ और बकरियों को चराते हुए चरवाहों को देखा होगा। दरअसल, खबर की शुरुआत के पहले इस बात का जिक्र करना इसलिए जरूरी हो गया है क्योंकि बकरियों को चराना ही दो बच्चों को भारी पड़ गया और अब दोनों ही बच्चे अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है।

यह भी पढ़े…Financial Times: भारत के वो 4 MBA कॉलेज जिन्हें FT की ग्लोबल रैंकिंग में किया गया शामिल

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”