अरबिंदो से हरिफाटक ब्रिज तक होगा Indore-Ujjain सिक्स लेन का निर्माण, आचार संहिता खत्म होते ही शुरू होगा काम

सिंहस्थ 2028 को देखते हुए कई तरह के निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर उज्जैन फोरलेन को जल्दी सिक्स लेन बनाने का काम शुरू किया जाएगा।

Diksha Bhanupriy
Published on -
Indore Ujjain

Indore Ujjain Six Lane: सिंहस्थ 2028 को लेकर तैयारियां का दौर लगातार जारी है। आने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बड़े-बड़े निर्माण किया जा रहे हैं। इंदौर उज्जैन फोरलेन को भी सिंहस्थ से पहले सिक्स लेन में बदल जाने वाला है। लगभग 46.475 कि का मार्ग सिक्स लेन में बदल जाएगा जिसमें 735 करोड़ से ज्यादा का खर्चा होगा। इस मार्ग को बनाए जाने की कार्य योजना पूरी तरह से तैयार की जा चुकी है। आचार संहिता समाप्त होते ही एजेंसी को फिक्स कर वर्क आर्डर जारी कर दिया जाएगा। आर्डर जारी होते सिक्स लेन का काम शुरू हो जाएगा।

कहां से कहां तक होगी सिक्स लेन

भोपाल की आइकॉन कंसलटिंग फॉर्म द्वारा सिक्स लेन का प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके तहत इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल के सामने से निर्माण शुरू होगा जो उज्जैन के हरि फ़ाटक मार्ग से होते हुए महाकाल चौराहा तक पहुंचेगा । निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है जो 26 अप्रैल को खुलेगा। टेंडर खोलने के बाद आज संहिता समाप्त होते निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।