Indore Ujjain Six Lane: सिंहस्थ 2028 को लेकर तैयारियां का दौर लगातार जारी है। आने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बड़े-बड़े निर्माण किया जा रहे हैं। इंदौर उज्जैन फोरलेन को भी सिंहस्थ से पहले सिक्स लेन में बदल जाने वाला है। लगभग 46.475 कि का मार्ग सिक्स लेन में बदल जाएगा जिसमें 735 करोड़ से ज्यादा का खर्चा होगा। इस मार्ग को बनाए जाने की कार्य योजना पूरी तरह से तैयार की जा चुकी है। आचार संहिता समाप्त होते ही एजेंसी को फिक्स कर वर्क आर्डर जारी कर दिया जाएगा। आर्डर जारी होते सिक्स लेन का काम शुरू हो जाएगा।
कहां से कहां तक होगी सिक्स लेन
भोपाल की आइकॉन कंसलटिंग फॉर्म द्वारा सिक्स लेन का प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके तहत इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल के सामने से निर्माण शुरू होगा जो उज्जैन के हरि फ़ाटक मार्ग से होते हुए महाकाल चौराहा तक पहुंचेगा । निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है जो 26 अप्रैल को खुलेगा। टेंडर खोलने के बाद आज संहिता समाप्त होते निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
ऐसे होगा निर्माण
यह काम से सिंहस्थ को देखते हुए किया जा रहा है इसलिए इसे बनाने के दौरान गुणवत्ता को पूरी तरह से ध्यान में रखा जाने वाला है। इसमें मुख्य सड़क का निर्माण डामर से होगा और जहां रहवासी क्षेत्र आते हैं वहां सीसी एप्रोच रोड बनाई जाएगी। इस सिक्स लेन के बीच में 8 फ्लाईओवर और कल्वर्ट बॉक्स भी बनाए जाएंगे।
सिंहस्थ में पहुंचेगी भीड़
हर 12 साल में एक बार उज्जैन में सिंहस्थ महाकुंभ का आयोजन होता है। इस कुंभ मेले में देश-विदेश से लाखों करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं। आने वाले सिंहस्थ में 14 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। श्रद्धालुओं की इस संख्या को देखते हुए ही फोर लेन को सिक्स लेन में बदला जा रहा है। इस मार्ग पर काफी ज्यादा ट्रैफिक रहता है और साल 2016 में भी यहां पर जाम की स्थिति देखी गई थी। अगर यह मार्ग सिक्स लेन हो जाता है तो आवागमन में श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। इससे यातायात का दबाव नहीं रहेगा।