VIDEO: ‘चॉकलेटी चेहरे’ वाले बयान पर कैलाश की सफाई, PTI को भेजा नोटिस

Published on -
Kailash-vijayvargiya-said-i-did-not-say-priyanka-to-chocolate-face-notice-sent-to-pti

इंदौर। प्रियंका गांधी वाड्रा के राजनीति में प्रवेश पर की गई टिप्पणी पर बवाल मचने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सफाई दी है | उन्होंने कहा कि न्यूज ऐजेंसी पीटीआई ने मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है| इस बयान में उन्होंने कहा था कि अगले लोकसभा चुनाव में उतारने के लिए कांग्रेस के पास आत्म विश्वास की कमी है इसलिए वह ‘चॉकलेटी चेहरों’ के भरोसे चुनाव लड़ने जा रही है| उन्होंने कहा कि एक चैनल द्वारा मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है, जो कदापि उचित नहीं है| मेरे द्वारा ‘चाकलेटी चेहरे’ शब्द का इस्तेमाल बॉलीवुड चेहरों के लिए किया गया था| विजयवर्गीय ने सख्त रवैया अपनाते हुए पीटीआई को नोटिस भेजा है| 

मीडिया से चर्चा में कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि ऐजेंसी ने मेरे बयान को तोड़ मरोड़ के पेश किया, जिससे लेकर कई चैनलों ने प्रसारित किया है, इस समाचार से उनकी छवि धूमिल हुई है, उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा चाकलेटी चेहरे शब्द का इस्तेमाल बॉलीवुड चेहरों के लिए किया गया था|  उन्होंने कहा कि मेने अभी नोटिस दिया है, अगर एजेंसी इसके लिए माफ़ी नहीं मांगती है तो वह आगे की कार्रवाई करेंगे| इस खबर से उनकी छवि धूमिल हुई है| 

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्यप्रदेश के कुछ कांग्रेस नेता अभिनेत्री करीना कपूर को भोपाल लोकसभा सीट से और सलमान खान को इंदौर से चुनाव मैदान में उतारने की मांग कर रहे हैं| जिस पर कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा था| विजयवर्गीय के बयान के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार किया और खुद विवादित बयान दे गए| कांग्रेस नेता व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने हेमामालिनी पर विवादित टिप्पणी करते हुुुए कहा कि भाजपा में सब खुरदुरे चेहरे वाले नेता है, सिर्फ एक हेमा मालिनी है जिनसे नृत्य कराते रहते हैं।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News