इंदौर।
भारतीय वायुसेना ने पुलवामा के कायराना हमले का जबाव मंगलवार को दे दिया और 40 के बदले 400 आतंकियों को निशाना बनाकर देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी है। इंदौर में भी देशभर की तरह वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट – 2 की कमायाबी पर जश्न मनाया गया। जश्न के माहौल में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात कर कहा कि देश की सेना ने कड़ा जबाव दिया है। विजयवर्गीय ने कहा ये तो अभी ट्रेलर है और इसके बाद भी पाकिस्तान सबक नही लेगा तो पाकिस्तान का नाम कब्रिस्तान में तब्दील हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि सारे देश को विश्वास था कि देश का नेतृत्व 56 इंच के नरेंद्र मोदी कर रहे है और पीएम मोदी ने कहा था कि जिन्होंने गलती उनको सजा जरूर मिलेगी और अच्छी तरीके से मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज हमारे सेनानायकों ने पूरी दुनिया कप बता दिया है कि पाकिस्तान छिपकर वार करता है और हम खुलकर वार करते है और घर मे घुसकर मारकर आते है। उन्होंने कहा कि सारे देश को सेना को बधाई देना चाहिए पीएम मोदी के नेतृत्व को बधाई देना चाहिए। विजयवर्गीय ने कहा ये तो अभी ट्रेलर है और इसके बाद भी पाकिस्तान सबक नही लेगा तो पाकिस्तान का नाम कब्रिस्तान में तब्दील हो जाएगा। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने ये भी कहा है सेना ने मंगलवार याने हनुमाजी का दिन चुना है और वायु सेना ने पवनपुत्र की सहायता से जबाव दिया और सेना के साथ हनुमानजी की ताकत है।