इंदौर| बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने फिल्म अभिनेता सलमान खान के इंदौर से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर कहा कि सलमान को अपनी इज्जत बचाना हो तो ताई के सामने न चुनाव न लड़ें, हालांकि कैलाश विजयवर्गीय ने लोकसभा चुनाव में युवा चेहरों को मौका देने की पैरवी की, उनका इशारा पुराने नेताओं खासतौर से ताई की ओर था। बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि सलमान से उनकी फ़ोन पर चर्चा हुई है, सलमान इंदौर के रहने वाले हैं, मैने उनसे पूछा था कि आपका एमपी के विकास में क्या योगदान रहेगा, जवाब में सलमान ने कहा है कि मैं 1 अप्रैल से 18 अप्रैल तक एमपी में रहूँगा, पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग भी करूँगा| उनके इस बयान के बाद से इस बात की चर्चा चल रही है कि सलमान को कांग्रेस चुनाव लड़ा सकती है| हालाँकि पहले भी ऐसी चर्चा रही है, लेकिन अब तक सलमान की तरफ से कोई संकेत नहीं मिले हैं|
पत्रकारों से चर्चा करते हुए विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर फिर चुटकी ली | उन्होने एक हिन्दी कहावत की ओर इशारा करते हुए कहा कि ‘दिग्गी के नौ ग्रह बलवान’, दिग्विजय ने हाल ही में पुलवामा हमले को दुर्घटना बताते हुए कहा थी किसी में हिम्मत है तो उनके खिलाफ केस करे, इसी का जवाब कैलाश विजयवर्गीय ने आज दिया| वहीं राम मंदिर मुद्दे पर आए सुप्रीमकोर्ट के फैसले पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राम मंदिर निर्माण जल्द होना चाहिये, लोगों के सब्र का बांध टूट रहा है| मध्यस्थता पैनल में श्री श्री रविशंकर का नाम होने को लेकर एमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी की आपत्ति पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि औवेसी गली मुहल्ले के नेता है | हैदराबाद के बाहर उन्हें कौन जानता है ऐसे छोटे नेताओं पर टिप्पणी करना उचित नहीं हैं |