आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्रवाई, मावे की जाँच के भेजे नमूने

लगभग 20 से 25 डलियों की और जांच की जाना बाकी है। विस्तृत जांच हेतु कुल 10 नमूने अभी तक लिए जा चुके है जिन्हे राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल की ओर भेजा जा रहा है, जिनकी जांच रिपोर्ट उपरांत अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

Amit Sengar
Published on -
indore news

indore News : आगामी त्योहारों को देखते हुए मिलावट खोरों पर अंकुश लगाने व बाजार में मिलावटी सामान का विक्रय रोकने के प्रयास में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्या पदार्थों के नमूने लिए जा रहे हैं। साथ ही खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण भी किया।

मावे की जाँच के भेजे नमूने

मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में एवं अपर कलेक्टर गौरव बेनल की मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा आज गंगवाल बस स्टैंड में इंदौर जिले से बाहर जैसे रतलाम एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मावे की जांच की गई, जिसमें चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला की सहायता से मौके पर ही मावे की प्रारंभिक जांच की गई।

20 डलियां मावा जब्त

खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लगभग 20 डलियों के मावे की जाँच की गई। लगभग 20 से 25 डलियों की और जांच की जाना बाकी है। विस्तृत जांच हेतु कुल 10 नमूने अभी तक लिए जा चुके है जिन्हे राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल की ओर भेजा जा रहा है, जिनकी जांच रिपोर्ट उपरांत अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। यह कार्रवाई आगे भी सतत रूप से जारी रहेगी।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News