इंदौर। इंदौर के हीरानगर क्षेत्र से रविवार को अपहरण किये गए किराना दुकान व्यापारी के छह साल के बेटे अक्षत(डूगू) को पुलिस ने सागर जिले में बरामद कर लिया है| इसकी खबर मिलते ही परिजनों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई| उनके मिलने वालों का घर पर तांता लगा हुआ है| कल बच्चों के साथ बगीचे में खेल रहे 6 साल के बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण हो गया था। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को छोड़ने के एवज में फ़ोन कर दस लाख की फिरौती मांगी थी| तब से ही पुलिस सरगर्मी से बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी|
जानकारी के मुताबिक छह साल का मासूम अक्षत सागर के मालथौन थाना क्षेत्र की बड़ौदिया चौकी के पास बरामद हुआ है| पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी हुई थी| पुलिस की नाकाबंदी के कारण मोटर साइकिल सवार सागर झांसी हाईवे पर बच्चे को छोड़ कर भाग गए। बच्चे को जल्द ही इंदौर ले जाया जा रहा है|
घटना हीरानगर थाना क्षेत्र स्थित प्राइम सिटी कॉलोनी में हुई थी। जहां रविवार को दो बदमाश यामहा बाइक पर सवार होकर आए और अक्षत से कहा कि दादी बुला रही है। यह बात कहकर बदमाशो ने अक्षत को बुलाया और उसे उठाकर ले गए। अपहरण के बाद किराना दुकान व्यवसायी रोहित जैन के पास फ़ोन आया जिसमे 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई। इधर, हीरा नगर पुलिस ने पूरी घटना की तफ्तीश शुरू कर 6 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया था। पुलिस के मुताबिक घर के सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि बाइक पर सवार दो संदिग्ध पहले रैकी करने आये थे इसके बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया। हालांकि पुलिस जांच में अपहृत अक्षत के पिता रोहित जैन के लेनदेन के विवाद को भी वजह मान रही है।
रोहित ने पुलिस को बताया अक्षत रोजना की तरह दोपहर करीब 2 बजे खेलने गया था। करीब 3.10 बजे उनके पास एक बदमाश का कॉल आया। उसने कहा तुम्हारा बच्चा हमारे पास है। 10 लाख रुपए की व्यवस्था कर लेना। मैं शाम को दोबारा कॉल करुंगा। रोहित घबरा गया और तुरंत पत्नी शिल्पा को अक्षत को ढूंढने भेजा। बच्चे के अपहरण की सूचना से कॉलोनी में सनसनी फैल गई थी।आज मंत्री जीतू पटवारी भी बच्चे के घर पहुंचे थे। इस बीच पुलिस ने इसकी पुष्टि की है कि बच्चे को सागर जिले में बरामद कर लिया है| जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा|