इंदौर में भारत बंद का मिला जुला असर, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी अलर्ट पर

इंदौर। आकाश धोलपुरे।

केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए कानून का विरोध प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी जारी है गौरतलब है कि सीए, एनआरसी के विरोध स्वरूप भारत बंद का ऐलान कई पार्टियों ने किया था। भारत बंद को लेकर इंदौर में भी बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला बंद को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से अलसुबह से ही पूरे शहर में पर्याप्त पुलिस बल नजर आया और अभी तक बंद के दौरान किसी भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है। 29 जनवरी को सीएए और एनआरसी के विरोध में भारत बंद के ऐलान के बाद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के सामने चुनौती खड़ी हो गई थी हालांकि एजुकेशन हब इंदौर में बंद के दौरान जब हमारी टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया था। बंद का असर खासतौर से मुस्लिम बहुल इलाकों में नजर आया और जहाँ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी दिखाई दिया। बंद को लेकर कई तरह की अफवाहें भी सोशल मीडिया पर जारी रही लेकिन इन सभी अफवाहों पर इंदौर डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र कहा कि पूरे शहर में पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है और हुड़दंगियों से निपटने का पूरा इंतजाम इंदौर पुलिस ने कर रखा है। कुल मिलाकर सीएए और एनआरसी के किए गए बंद का मिलाजुला असर इंदौर में नज़र आया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News